हंस: श्वेतो बक: श्वेतो को भेदो बकहंसयो: |
नीरक्षीरविवेके तु हंस: हंसो बको बक: ||
.......
यूँ तो हंस और बगुला दोनों का रंग श्वेत होता है, लेकिन जब दूध और पानी के मिश्रण में से दूध और पानी को अलग करने की बात आती है तो तब हंस और बगुले में अंतरका पता चलता है ।
अच्छा श्लोक है. स्कूल में १९६० के आसपास पढा श्लोक देखकर अच्छा लागा.
ReplyDeleteअप्रतिम
ReplyDeleteसच्चाई बतानेवाला सुंदर श्लोक बचपनमे पढा था
ReplyDelete