Monday, September 15, 2014

बहनो, पश्चिमी प्रथाएं त्यागो; प्रतिकारक्षम बनो ! देशमें प्रत्येक ३४ मिनटमें १ महिलाके साथ बलात्कार, ४२ मिनटमें १ महिलापर लैंगिक अत्याचार, ४३ मिनटमें १ महिलाका अपहरण और ९३ मिनटमें १ महिलाकी हत्या होती है ! बहनो, इन अत्याचारोंके प्रतिकार हेतु कटिबद्ध हों !! १. अपनी एवं अन्योंकी रक्षा हेतु लाठी, कराटे, नानचाकू जैसी 'स्वरक्षा' विद्याएं सीखें ! २. महिलाओंपर होनेवाले अत्याचारोंके लिए सर्वाधिक उत्तरदायी पाश्चात्य कुप्रथाओंके (उदा. 'रोज डे' प्रथाके, पाश्चात्य वेशभूषाके) अंधानुकरणका विरोध करें ! अश्लील विज्ञापन, चलचित्र, वेशभूषा, दूरदर्शनके धारावाहिक आदिके विरुद्ध वैध मार्गसे जनताका प्रबोधन करें ! आगामी 'हिंदु राष्ट्र'में 'पर-स्त्री मातासमान', यह भाव होगा; इससे पूरे विश्वकी महिलाएं सुरक्षित रहेंगी !

No comments:

Post a Comment