Monday, September 15, 2014

नदियोंकी पवित्रताकी रक्षा, धर्मकर्तव्य ही है ! धर्मशास्त्रके अनुसार 'जल श्रीविष्णुका निवासस्थान है, अतः उसे प्रदूषित नहीं करना चाहिए' । नदी प्रदूषणमुक्त करने हेतु - १. नदीमें प्लास्टिक, कूडा-कचरा इत्यादि न फेंकें ! २. नदीमें कुल्ला करना, मल-मूत्र विसर्जन इत्यादि न करें ! ३. कारखानोंके कारण हो रहे नदी-प्रदूषणका वैधानिक विरोध करें ! हिंदुओ, नदियोंकी पवित्रताकी रक्षा करो । इसके लिए अन्योंको भी प्रेरित करो एवं श्रीविष्णुकी कृपा पाओ !

No comments:

Post a Comment