Friday, September 12, 2014

ख्वाहिश तो कर्जा लेकर भी पूरी हो जाती हैं फिर पूरी जिंदगी किश्तों में खो जाती है। ———- जिन्होंने महलों में रहकर गुजारी जिंदगी क्या वह समझेंगे वीरों के जंग की कहानी। ———– शरीक के जख्म तो जाते हैं कभी न कभी दिल का दर्द ऐसा लगता जैसे चोट हुई हो अभी अभी। ————– पूरी जिंदगी का बखान क्या करें यहां तो पल ही में माहौल बदल जाता हैll

No comments:

Post a Comment