Monday, September 15, 2014
भ्रष्टाचार रोको, भारतको आदर्श राष्ट्र बनाओ ! 'ग्लोबल फाइनेंशियल इंटिग्रिटी'द्वारा जारी आंकडोंके अनुसार १९४७ से २००८ की कालावधिमें भ्रष्टाचारके ४६२ अरब डॉलर (२५ लाख करोड रुपए) अवैध मार्गसे भारतके बाहर गए हैं । यह आंकडा अनुमानतः राष्ट्रीय उत्पादका ३० प्रतिशत भाग है । १. भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियोंको रंगे हाथ पकडवानेके लिए 'भ्रष्टाचारविरोधी दल'की सहायता करें ! २. जनप्रतिनिधियोंको पत्र भेजकर भ्रष्टाचार और काले धनके विरुद्ध अधिनियम (कानून) बनाने हेतु आग्रह करें ! ३. काला धन भारतमें लानेके लिए योगगुरु प.पू. रामदेवबाबाद्वारा चलाए जा रहे आंदोलनोंमें सहभागी हों ! भारतीयोंका विदेशमें रखा काला धन वापस लाने हेतु चरित्रवान नेताओंका 'हिंदु राष्ट्र' स्थापित करें !
Labels:
पं. सुशील मिश्रा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment