Thursday, December 18, 2014

*अष्ट सिध्द नौ निध के दाता, अस बर दीन जानकी मांता* वो आठ सिध्दियां जो श्री हनुमान जी को प्राप्त हैं----------१. अणिमा - जिससे साधक किसी को दिखाई नही पड़ता और कठिन से कठिन पदार्थ मे प्रवेश कर जाता है। २.महिमा - जिसमे योगी अपने को बहुत बड़ा बना देता है। ३.गरिमा - जिससे साधक अपने को चाहे जितना भारी बना लेता है। ४.लघिमा - जिससे जितना चाहे उतना हल्का बन जाता है। ५.प्राप्ति - जिससे इच्छित पदार्थ की प्राप्ति होती है। ६.प्राकाम्य - जिससे इच्छा करने पर वह पृथ्वी मे समा सकता है,आकाश मे उड़ सकता है। ७.ईशित्व - जिससे सब पर शासन का सामर्थय हो जाता है। ८.वशित्व - जिससे दूसरो को वश मे किया जाता है।

No comments:

Post a Comment